Facebook

पासवर्ड भूलने के बाद, ऐसे करे FACEBOOK PASSWORD RESET IN HINDI

facebook password reset

पासवर्ड भूल जाने के बाद FACEBOOK PASSWORD RESET कैसे करे । फेसबुक चलाने के लिए आजकल ज्यादातर लोग FACEBOOK APP का ही इस्तेमाल करते है । जिस से हमे फेसबुक चलाने में भी आसानी होती है और FACEBOOK को बार-बार लॉग इन भी नहीं करना पड़ता । लेकिन इसका एक नुक्सान भी है, बार-बार लॉग इन नहीं करने की बजह से हम FACEBOOK ACCOUNT का PASSWORD भूल जाते है ।

कुछ लोगों को फेसबुक की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण वे FACEBOOK PASSWORD RESET नहीं कर पाते. ज्यादातर लोगो को यह भी नहीं पता होता की पासवर्ड भूल जाने के बाद वापिस RECOVER कर सकते है ।

कुछ लोग पहले से REGISTERED पर फिर से FACEBOOK ID बनाने का प्रयास करते है लेकिन ऐसा कर नहीं पाते ।

FACEBOOK ID का PASSWORD भूल गए ? ऐसे करे FACEBOOK PASSWORD CHANGE ?

अगर आप भी FACEBOOK PASSWORD भूल गए तो कोई बात नहीं,  आप इस आर्टिकल के माध्यम से आप भूले हुए पासवर्ड को फिर से वापिस ला सकते है । भले ही आपने EMAIL से अकाउंट बनाया हो या MOBILE NUMBER से । दो आसान से STEP FOLLOW करके आप फेसबुक ID का पासवर्ड एक बार से प्राप्त कर पाएंगे  यहाँ में आपको MOBILE NUMBER और EMAIL ID दोनों से बनाए गए फेसबुक अकाउंट का PASSWORD RESET करना सिखाऊंगा ।

आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित कर ले जिस मोबाइल नंबर या ईमेल से अपने फेसबुक अकाउंट बनाया वो वो फ़िलहाल आपके पास होना चाहिए, उसके बिना आप पासवर्ड रिकवर नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास यह चीज है तो आगे बढ़ते है ।

ऐसे करे MOBILE NUMBER से FACEBOOK PASSWORD RESET –

1. FACEBOOK वेबसाइट पर जाए

https://facebook.com/ पर जाए और FORGOTTEN PASSWORD पर क्लिक करे –

forgotton-facebook-password-Freealls

2. MOBILE NUMBER डाले –

बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर SEARCH  बटन पर क्लिक करे । ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना, जिस नंबर से आपने FACEBOOK ID बनाई थी । अन्यथा आप FACEBOOK PASSWORD RESET नहीं कर पाएंगे ।

search-id facebook reset password Freealls

3. SEND CODE OPTION का सहन करे

अब आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का SECURITY CODE आएगा ।

select-number-facebook password reset Freealls

4. अब 6 DIGIT का SECURTY CODE डालें
आपके फोन पर जो 6 DIGIT  का कोड आया है उसको डालकर CONTINUE पर क्लिक करे ।

अगर आपके मोबाइल पर 6 DIGIT CODE ना आए तब DIDN’T GET CODE पर क्लिक करे ।

जल्द ही आपको दोबारा कोड भेज दिया जाएगा । अब कोड डालकर CONTINUE करे ।

6-digit-code facebook password reset Freealls

5. अब NEW PASSWORD डाले
कोड डालकर CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नई स्क्रीन खुलेगी उसमे आपको नया पासवर्ड डालना है । ध्यान रहे पासवर्ड 6 अक्सर से ज्यादा का हो, अंत में CONTINUE पर क्लिक कर दे

enter-password facebook password reset Freealls

यह साधारण से 5 स्टेप फॉलो करने के बाद आपको खोया हुआ फेसबुक पासवर्ड वापिस मिल जाएगा । अभी हमने सिखा था मोबाइल नंबर से FACEBOOK PASSWORD RECOVER करने के बारे में ।

अब हम जानेगे EMAIL से FACEBOOK ACCOUNT बनाया है वो कैसे पासवर्ड को रिसेट करेंगे ।

Also Read

EMAIL ID से ऐसे करे FACEBOOK PASSWORD RECOVER

EMAIL ID से भी FACEBOOK PASSWORD RECOVER करना बहुत आसान है । इस स्टेप को शुरू करने से पहले आप अपनी उस Email/Gmail ID को लॉगइन करके रखे जिस से आपने फेसबुक अकाउंट बनाया था । क्योंकि आपकी ईमेल और भी 6 DIGIT का कोड भेजा जाएगा । उसके बिना आप पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे । तो आईए आगे बढ़ते है ।

1. FACEBOOK वेबसाइट पर जाए
https://www.facebook.com लिंक पर क्लिक करे और फिर FORGOTTEN PASSWORD  पर TAP करे ।

facebook password reset Freealls

2. EMAIL/GMAIL डाले

PHONE NUMBER OR EMAIL ADDRESS बॉक्स में अपनी ईमेल/जीमेल ID डालकर SEARCH बटन पर क्लिक करे ।

search-id facebook password reset in hindi Freealls

3. कोड भेजने का OPTION का चयन करे
SEND CODE VIA EMAIL का OPTION SELECT करे और फिर CONTINUE पर क्लिक करे ।

CONTINUE पर क्लिक करते ही आपकी ईमेल पर 6 डिजिट का SECURITY CODE भेज दिया जाएगा ।

facebook password reset in hindi Freealls

4. SECURTIY CODE डालें
कोड वाले बॉक्स में 6 digit का कोड डालना है जो आपकी ईमेल पर आया है ।

6 अक्सर का कोड डालकर CONTINUE पर क्लिक करे ।

यदि आपकी ईमेल पर पर 6 DIGIT का CODE ना आए तब DIDN’T GET A CODE  पर TAP करके कोड दोबारा से मंगवा सकते है ।

email-code facebook password reset in hindi Freealls

5. अब NEW PASSWORD डाले
अगर आप कोड सफलतापूर्वक डाल देते है तो नई स्क्रीन पर पहुँच जाएंगे ।

जहा आपको नया पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा ।

आप 6 अक्सर से ज्यादा का कोई भी पासवर्ड डाल सकते है सकते है ।

enter-password facebook password reset in hindi Freealls

Facebook password को recover करना काफी आसान है  उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ कर आपने  भी SUCCESSFULLY RESET कर ही दिया होगा ।

आपके सामने किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है । जितना जल्दी हो सके हम आपकी मदद करेंगे । और इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले । धन्यवाद

 

Related Articles

9 Comments

  1. What’s uup i am kavin, its my first time to commenting anyplace, when i read this article i thought i could also
    create comment due to this sensible post.

    Here is mmy web-site; hukuk bürosu

  2. Hi there to every one, the contents existing at this weeb page are actually amazing for people
    knowledge, well, keep up the good work fellows.

    My blog post;Airdrop Nedir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button